Sankalp Rashtra Nirman Ka | Uttar Pradesh के पूर्व कैबिनेट मंत्री और SP नेता Azam Khan इन दिनों सुर्खियों में है। Jauhar University में Donation के घोटाले को लेकर Income Tax विभाग ने आजम खान और उनके करीबियों के घर पर छापेमारी की। इसी कड़ी में एकता कौशिक के घर को भी IT की टीम ने खंगाला, जहां से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए। जिनसे अहम जानकारी मिलने के कयास लगाए जा रहे है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..