Sankalp Rashtra Nirman Ka: PM Modi का नाम कितना दमदार, विरोधी सुनाएंगे !
Updated Dec 20, 2023, 11:00 PM IST
Sankalp Rashtra Nirman Ka: Lok Sabha Election 2024 को लेकर PM Narendra Modi के खिलाफ विपक्ष रणनीति बनाने में जोरों शोरों से जुट चुका है। हालांकि PM Modi को प्रधानमंत्री पद पर टक्कर देने को लेकर विपक्ष के पास अब तक कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। इस बीच आज यानी की बुधवार को संसद में नए क्रिमिनल विधेयक को मंजूरी मिल गई। क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये खबर..