Sankalp Rashtra Nirman Ka: Seema Haider 'कराची' वाली कहानी में फंस गई!

Sankalp Rashtra Nirman Ka: Pakistanसे अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) से UP ATS, Noida Police और IB की ओर से पूछताछ और जांच चल रही है। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों की भी नजर पाकिस्तान से भारत आए इस चार बच्चों की मां पर है। वहीं इस रिपोर्ट में देखिए कैसे सीमा 'कराची' वाली कहानी में फंस गई!