Sasaram हिंसा को लेकर BJP का Nitish सरकार पर हमला, 'सत्ता में चोर दरवाजे से आतंकियों को लाकर बैठाया है'

Bihar के सासाराम में हुए हिंसा में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर सियासी उबाल है। इसी कड़ी में BJP नेता Vijay Sinha ने Nitish Kumar पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही सत्ता में आतंकियों को जगह देने का आरोप भी लगाया है।देखिए पूरी खबर..