Satish Kaushik मौत मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने Farm House से दवाईयां की बरामद

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) मौत के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने Farm House की तलाशी ली थी। जहां से पुलिस ने दवाईयां बरामद की है। बता दें जिस उद्दोगपति ने फार्म हाउस पर पार्टी दी थी पुलिस उसकी तलाशी में जुट गई है। साथ ही पार्टी में आए मेहमानों की लिस्ट की जांच भी की जा रही है।