Satish Kaushik मौत मामले में वॉन्टेड उद्योगपति की पत्नी शान्वी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के मौत मामले में वॉन्टेड उद्योगपति की पत्नी Shanvi ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पैसों को लेकर सतीश कौशिक की हत्या हुई है। बता दें शान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को शिकायत की थी।