Saudi Arabia के फैसले से Pakistan को लगा झटका, कंगाल देशों से दूरी बनाएगा सऊदी अरब
Updated Apr 7, 2023, 05:24 PM IST
Breaking News | सऊदी अरब (Saudi Arabia) के फैसले से पाकिस्तान (Pakistan) को जोरदार झटका लगा है। दरअसल सऊदी अरब अब चरमरा रही अर्थव्यवस्था वाले देशों से दूरी बनाएगा। वहीं कड़ी शर्तों के साथ ही कर्ज देने का फैसला सऊदी की तरफ से किया गया है।