Sawal Public Ka | Navika Kumar | Pawar-Pilot-Azad ने बताया 2024 में फिर से Narendra Modi ?

Sawal Public Ka | Rajasthan Congress में छह महीने की खामोशी के बाद वरिष्ठ नेता Sachin Pilot ने मुख्यमंत्री Ashok Gehlot पर निशाना साधा और उन पर पिछली Vasundhra Raje के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ corruption के मामलों पर बैठने का आरोप लगाया और मंगलवार को एक दिन के विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। पायलट के इस कदम से कांग्रेस की सिरदर्दी एक बार फिर बढ़ गई है | वहीं दूसरी ओर Sharad Pawar ने जोर-शोर से उठाए गए Gautam Adani मुद्दे को भी फ़िज़ूल बताकर कांग्रेस को मुद्दाहीन कर दिया है | 2024 के हिसाब से फिलहाल BJP पलड़ा विपक्ष से काफी भारी दिख रहा है |