SBI Chairman: Adani Group को दिया गया 27,000 करोड़ रुपये का Loan, जिसमें जोखिम का कोई खतरा नहीं

State Bank of India (SBI) Chairman Dinesh Khara ने बताया कि Adani Group को 27,000 करोड़ रुपये का Loan दिया गया है, साथ ही कहा कि यह उसकी Loan Book का 0.8 से 0.9 प्रतिशत है। खारा ने कहा कि उनका भुगतान ट्रैक पर है, जिसका अर्थ है कि इसको लेकर चिंता वाली कोई नहीं है।