SC से 14 विपक्षी दलों को बड़ा झटका; ED, CBI के 'Misuse' को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ याचिका खारिज !

Supreme Court से विपक्षी दलों को झटका लगा है। 14 राजनीतिक विपक्षी दलों ने SC में याचिका दायर की थी। Petition में कहा गया था कि CBI और ED का केंद्र सरकार 'राजनीतिक द्वंद' के लिए गलत इस्तेमाल कर रही है, इस पर रोक लगनी चाहिए। आपको बता दें कि SC ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि राजनेता जनता के ऊपर नहीं हैं, और इनके लिए कोई अलग कानून नहीं हैं।