SDM Jyoti Maurya और उनके पति Alok Maurya की चर्चा इन दिनों हर जगह है। आलोक ने ज्योति पर आरोप लगाया कि उन्होंने पत्नी को पढ़ाकर SDM बनाया। साथ ही अब पत्नी का किसी दूसरे अफसर के साथ अफेयर चल रहा है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि IAS की तैयारी करने वाली कई संस्थानों ने आलोक को फ्री में कोचिंग ऑफर किया है।