Seema Haider कहां है..कोई नहीं जानता ! 36 घंटे से लापता ?

Seema Haider-Sachin की कहानी में अब नया मोड़ आ गया है। बता कि करीब 36 घंटे से सीमा लापता हैं। गौरतलब है कि सीमा को आखिरी बार शुक्रवार की रात को देखा गया था। लेकिन शनिवार की सुबह से सचिन और सीमा का कोई पता नहीं है।