Seema Haider पर जारी डिबेट में Barkha ने दी Pak राजनीतिक विश्लेषक को 'चुप' रहने की सलाह !
Updated Jul 16, 2023, 01:55 PM IST
कल तक जो सरहद पार से आई Seema Haider मीडिया से बात कर अपने प्यार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी। वहीं बीते 36 घंटों से सीमा और सचिन की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इसी को लेकर डिबेट में सामाजिक कार्यकर्ता Barkha ने Pak राजनीतिक विश्लेषक को दे दी चुप रहने की सलाह।