Seema Haider ने President Draupadi Murmu के पास भेजी दया याचिका, भारत में रहने की मांंगी मंजूरी
Pakistani महिला Seema Haider ने President Draupadi Murmu के पास दया याचिका भेजी है। जिसमें सीमा ने सरकार से मांग की है कि बच्चों समेत भारत में रहने की मंजूरी मिले। बता दें इस 38 पन्नों की याचिका में शादी समेत 60 वजहें गिनाई हैं। ये याचिका Supreme Court के वकील AP Singh ने लगाई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited