Seema Sachin से पूछताछ की रिपोर्ट तैयार.. UP ATS ने एजेंसियों को सौंपी रिपोर्ट

Pakistani महिला Seema Haider इन दिनों देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं सीमा और Sachin 72 घंटों से गायब है। सीमा के रबुपुरा वाले घर के बाहर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस बीच सीमा से पूछताछ की रिपोर्ट UP ATS ने तैयार कर ली है। जिसके बाद जांच एजेंसियों को ये रिपोर्ट सौंपी गई है। देखिए ये पूरी खबर

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited