हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पाकिस्तानी महिला Seema Haider की पड़ोसी Mithilesh Bhati शामिल थीं, जिन्होंने सचिन मीना को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहा था। अब, सचिन से शादी करने वाली सीमा हैदर ने कहा है कि वह पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।