Sengol पर SP सांसद ST Hasan का विवादित बयान, कहा- सेंगोल एक धर्म का प्रतीक

Sengol Row: नई संसद के उद्घाटन पर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ST Hasan ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने सेंगोल को धर्म का प्रतीक बताते हुए कहा है दूसरे धर्म के मुताबिक भी काम होना चाहिए। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..