Shaista ने शूटरों को दिए थे 1.20 करोड़ रुपये, Saulat Hanif के जरिए पहुंचाए थे पैसे
Updated Apr 27, 2023, 08:44 AM IST
Umesh Pal Murder Case में आरोपी Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen अभी भी फरार है। इस बीच पता चला है कि उमेश की हत्या के लिए शाइस्ता ने शूटरों को 1 करोड़ 20लाख रुपये दिए थे। अतीक के वकील Saulat Hanif Khan के जरिए ये पैसे पहुंचाए गए थे।