Sharad Pawar ने पासा पलटा... Adani मुद्दा हवा ! | PM Modi Degree Row | Congress | Hindi News

PM Modi Degree विवाद को लेकर NCP Chief शरद पवार (Sharad Pawar) ने विपक्ष के एक और मुद्दे की हवा निकाल दी हैं। दरअसल उन्होंने कहा है कि पीएम की डिग्री राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सामने बेरोजगारी, महंगाई मुद्दा है। वहीं शरद पवार के बयान सामने आने के बाद विपक्षी खेमे में दो फाड़ देखने को मिल रहा है। सवाल यह है कि आगामी Lok Sabha Elections के पहले ही विपक्षी एकता में दरार ? #pmmodidegreecase #sharadpawar #congress #hindinews #timesnownavbharat