Sharaddha Murder Case: आरोपी Aftab Poonawala की 14 दिनों के बाद आज Saket Court में पेशी
Sharaddha Walker Murder Case के आरोपी Aftab Poonawala की 14 दिनों की Custody खत्म हो गई है जिसके बाद आज यानी शनिवार को आफताब को Saket Court में पेश किया जाएगा, और बीते 14 दिनों की जांच रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। शुक्रवार को आफताब को Polygraphy Test पूरा नहीं हो पाया था। पुलिस इस मामले की 'गुत्थी' सुलझाने की तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन अभी तक ये केस अनसुलझा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited