Sheesh Mahal पर BJP की PC, Kejriwal पर हमला, 'केजरीवाल सरकार क्रिमिनल्स की सरकार है'
Delhi CM आवास निर्माण में करोड़ों की धांधली को लेकर BJP ने CM Arvind Kejriwal पर हमला बोला है। जहां BJP सांसद Manoj Tiwari ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम आवास निर्माण की CBI जांच को सही ठहराते हुए कहा कि केजरीवाल ने जनता का खजाना लूटा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार क्रिमिनल्स की सरकार है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited