Shimla रेस्टोरेंट धमाके पर जांच के लिए पहुंची NSG की टीम, 19 जुलाई को हुआ था धमाका
Updated Jul 23, 2023, 04:16 PM IST
Himachal Pradesh के Shimla में NSG (National Security Guard) की टीम जांच के लिए पहुंची है। बता दें 19 जुलाई को रेस्टोरेंट में हुए धमाके को लेकर ये जांच की जा रही है। इस धमाके में 1 शख्स की मौत हुई थी साथ ही 9 घायल हुए थे।