Shraddha Madan Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शरीर के पिछले हिस्से की हड्डियां बरामद
Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड जो इस वक्त देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, इससे जुड़ी खबर आ रही है कि पुलिस को अब तक जो भी हड्डियां मिली हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं। वहीं महरौली के जंगल के नाले से कुछ हड्डियां बरामद हुईं है और आफताब के फ्लैट और किचिन से खून के धब्बे भी मिले हैं। जिसे जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसके अलावा जल्द ही दिल्ली पुलिस श्रद्धा के पिता को DNA Test के लिए बुला सकती है।#shraddhamurdercase #aftabaminpoonawala #shradhha #delhipolice #mehrauli
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited