Shraddha Murder के आरोपी Aftab ने कबूला, "20 से ज्यादा हिंदू लड़कियों से थे संबंध"

Shraddha Murder Case में औपचारिक रूप से पहली बार लव जिहाद (Love Jihad) वाला एंगल खुलकर सामने आया है। दरअसल पुलिस से पूछताछ में श्रद्धा की हत्या और उसके 35 टुकड़े करने के आरोप में जेल में बंद आफताब अमिन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने कबूल किया है कि उसके टारगेट पर हिंदू लड़कियां थीं। साथ ही उसने ये भी बताया कि डेटिंग एप की मदद से उसके करीब 20 से ज्यादा हिंदू लड़कियों से संबंध भी थे।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited