Shraddha Murder Case : Aftab का Narco Test करवा सकती है Police, बयानों से गुमराह कर रहा है आफताब

Shraddha Murder Case Delhi Latest Update Live: इस वक्त श्रद्धा मर्डर केस की देश भर में चर्चा है। लिव इन में रह रहे Aftab ने अपनी प्रेमी श्रद्धा की 6 महीने पहले हत्या कर दी थी। जिसका खुलासा 6 महीने बाद अब हुआ है । आरोपी आफताब की गिरफ़्तारी के बाद आफताब अपने बयानों से पुलिस को गुमराह कर रहा है, जिसके बाद पुलिस नार्को टेस्ट करवाने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। पुलिस अब आफताब का Narco Test करेगी। #shraddhamurdercase #delhimurdercase #aftab #shradhha #timesnownavbharat #Hindinews