Shraddha Murder Case की CBI जांच को लेकर आज Delhi High Court में सुनवाई होगी, याचिकाकर्ता की दलील है कि Delhi Police के पास जरुरी उपकरण और तकनीक का अभाव है, जिस वजह से केस की जांच ठीक से नहीं हो पाएगी, तो वहीं दूसरी ओर सबूतों की तलाश अभी भी जारी है, आज कोर्ट में पेशी के दौरान पॉलीग्राफी टेस्ट पर Aftab Amin की मंजूरी ली जाएगी, बरादम किए गए जबड़े की Mumbai के डेंटिस्ट से जांच करवाई जाएगी, साथ ही Mehrauli के जंगल और तालाब में आज भी पड़ताल की जाएगी, देखिए पूरी ख़बर...#shraddhamurdercase #shraddha #aftabamin