Shraddha Murder Case : Narco Test से पहले आफताब का मेडिकल टेस्ट !

Shraddha हत्याकांड मामले में आरोपी Aftab को मेडिकल टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस Ambedkar Hospital ले कर गयी है। सूत्रों के अनुसार अगर सभी रिपोर्ट्स सही रही तो सोमवार को उसका Narco Test किया जा सकता है। बता दें कि Aftab ने जांच के दौर सहयोग नहीं किया था। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें...