Shraddha Murder Case की जांच हुई तेज

Shraddha Murder Case की तहकीकात के लिए Delhi Police ने कई टीमों का गठन किया है, आज Gurugram में Aftab Ameen Ponawala को पुलिस उसके ऑफिस लेकर जाएगी, जहां पुलिस आफताब के बॉस और साथियों से पूछताछ करेगी, साथ ही इस केस में पुलिस Himachal-Uttarakhand कनेक्शन भी खंगाल रही है, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि आफताब को हिमाचल और उत्तराखंड भी ले जाएगी पुलिस, देखिए पूरी ख़बर...