Silvassa में Namo Medical College बनकर तैयार, PM Modi इस दिन करेंगे उद्घाटन !
Updated Apr 9, 2023, 09:31 PM IST
Silvassa में Namo Medical कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज की बात आती है तो लोग सोचते है पुरानी इमारते, खंडहर आता है। लेकिन अब सिस्टम बदल रहा है। सरकारों ने इसपर काम किया है। वहीं 17 अप्रैल को PM Modi इसका उद्घाटन करेंगे।