Singer Mika Singh ने PM Modi को कहा 'Thankyou', विदेश में Indian Currency इस्तेमाल कर हुआ गर्व
Updated Apr 13, 2023, 09:52 AM IST
Qatar की राजधानी Doha में सिंगर Mika Singh ने PM Modi को सैल्यूट कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। दरअसल सिंगर मीका सिंह ने दोहा एयरपोर्ट पर शॉपिंग की। जिसके बाद उन्होंने विदेशी रूपया की जगह भारतीय करंसी का इस्तेमाल किया।