South Africa से 12 चीते लेकर MP के Gwalior Airport पहुंचा विमान

Breaking News: साउथ अफ्रीका (South Africa) से 12 चीते लेकर मधय प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर एअरपोर्ट (Gwalior Airport) विमान पहुंच गया है। जिसमें 7 नर चीते और 5 मादा चीते शामिल हैं। बता दें C-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) से चीते भारत लाए गए। जिसके बाद MI-17 हेलिकॉप्टर से कूनो नेश्नल पार्क पहुंचाया जाएगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited