South Korea में लैंडिंग से पहले खुला Flight का गेट, सोशल मीडिया पर Video Viral !
Updated May 27, 2023, 09:55 AM IST
दक्षिण कोरिया (South Korea) से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां Asiana Airlines के विमान लैंडिंग से पहले ही आसमान में खुल गया। बताया जा रहा है कि एक पैसेंजर ने इसे खोल दिया था। वहीं तेज हवा के चलते कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।