ST Hasan ने PM Modi पर कसा तंज- 'पीएम मोदी के DNA में नहीं है लोकतंत्र'

Moradabad से SP MP ST Hasan ने PM Modi पर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के DNA में लोकतंत्र नहीं है। मुसलमानों को टारगेट करने की राजनीति हो रही है। ओछी सियासत ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा है।