Pakistan से शहीदों का बदला लेती भारतीय सेना का दमदार एक्शन
Updated Sep 17, 2023, 07:39 PM IST
Jammu-Kashmir के राजौरी, बारामूला और अनंतनाग में पाकिस्तानी आतंकवादी और भारतीय सेना के जवानों के बीच Encounter हुआ, इस ऑपरेशन में कई आतंकियों को मार गिराया गया, कई जवान भी शहीद हुए, जानिए सेना कैसे कश्मीर से आतंकियों के सफाए में जुट गई है।