Sukesh Chandrashekhar ने LG को चिट्ठी लिख Kejriwal के खिलाफ CBI जांच की मांग की, BJP ने किया हमला

जेल में बंद महाठग Sukesh Chandrashekhar ने दिल्ली के LG Vinay Kumar Saxena को एक और पत्र लिखा है। इसमें उसने दिल्ली के मंत्री Satyendra Jain, Jail DG Sandeep Goyal पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इससे पहले भी सुकेश ने चिट्ठी लिख Delhi CM Arvind Kejriwal पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद BJP केजरीवाल पर हमलवार है। बीजेपी ने कहा है ' दिल्ली की जेलों में केजरीवाल के एजेंट है, इनके मंत्री सत्येंद्र जैन वसूली के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए। #sukeshchandrashekhar #arvindkejriwal #delhilg #timesnownavbharat #hindinews