Sukhvinder Singh Sukhu होंगे Himachal के CM, Congress विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान संभव-सूत्र
Updated Dec 10, 2022, 05:00 PM IST
Himachal Pradesh में Congress विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद Himachal CM के नाम के नाम का ऐलान किया जाएगा। खबर है कि Sukhvinder Singh Sukhu हिमाचल के नए सीएम होंगे। सूत्रों के मुताबिक सुक्खू के नाम पर आलाकमान की मौहर लग चुकी है।