Sunder Bhati हमले का आरोपी Gangster Anil Dujana UP STF के साथ एनकाउंडर में ढेर

Uttar Pradesh के मेरठ के करीब UP STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराया है। बता दें कि गैंगस्टर अनिल गैंगस्टर सुंदर भाटी का कट्टर दुश्मन था और उसपर AK-47 से हमले का आरोपी था। बता दें कि वह 2012 से जेल में था और जनवरी 2021 में बेल पर बाहर आया था। Times Now Navbharat पर देखिए क्या है पूरा मामला..