Sunny Deol के बंगले पर बुरी नज़र किसकी?
गदर-2 की कामयाबी के बीच सनी पाजी एक और मुद्दे को लेकर ख़बरों में हैं | इस बार मामला उनके जुहू के बंगले सनी विला से जुड़ा है | जिसकी 25 सितंबर की नीलामी होनी थी | लेकिन बैंक ने तकनीकी खामी बता नोटिस वापस ले लिया | यानी अब सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं होगा | 24 घंटे के भीतर बैंक ने नोटिस वापस ले लिया है | इसको लेकर Jairam Ramesh ने चुटकी ली है | लेते हुए बैंक की तकनीकी वजह पर सवाल तक पूछ डाला |
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited