Surat से Chain Snatching का नेक्स्ट लेवल, स्कूटी पर बैठी महिला से यूं झपट ली चेन

Gujarat के Surat से Chain Snatching का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। पूरी वारदात सड़क किनारे लगे CCTV में कैद हो गई। इस दौरान अडाजन इलाके में महिला के गले से अनजान युवक चेन छीनकर मौके से फरार हो जाता है। महिला चोर के पीछे जाती है तबतक चोर वहां से भाग निकलता है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited