Sushant Sinha के AAP, Arvind Kejriwal से Bhawana Kishore की गिरफ्तारी पर सवाल, कम मिलेंगे जवाब ?
Operation Sheeshmahal से घबराई AAP की Punjab Police बीते शुक्रवार बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए Times Now Navbharat की महिला रिपोर्टर Bhawana Kishore को बंधक बनाकर थाने ले गई, जिसके बाद खबर आई कि उन्हें 'फर्जी' मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। केजरीवाल जी की बौखलाहट यहीं पर खत्म नहीं हुई, इसके बाद खबर सामने आई कि किसी मामले में रिपोर्टर भावना को 14 दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया है। तो क्या 'नवभारत' से 'ऑपरेशन शीशमहल' का बदला इस तरह से लेना चाहते हैं Delhi CM और AAP Chief Arvind Kejriwal ?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited