Swami Prasad Maurya ने बताया मंहत Rajudas के साथ हाथापाई की नौबत क्यों आई?
Mahant Raju Das Vs Swami Prasad Maurya | एक कार्यक्रम के दौरान महंत राजू दास (Raju Das) और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) के बीच हाथापाई का एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद दोनों के दूसरे पर हमले का आरोप जड़ रहे है। इस मामले पर Times Now Navbharat ने Swami Prasad Maurya से बातचीत की तो उन्होंने कहा, ' मैं जा रहा था तब महंत और उनके साथी मेरे ओर झपटे लेकिन मैं वहां से निकल गया ओर वहां रुकना उचित नहीं समझा। '
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited