Taiwan-China Conflict को लेकर America की एंट्री से China खफा हो गया है। ताइवान को लेकर चीन ने अमेरिका को डायरेक्ट चेतावनी दी है । चीन ने कहा, 'ताइवान को लेकर किसी से भी जंग को तैयार है।' वहीं The People's Liberation Army ने कहा है कि किसी भी बाहरी चुनौती को हराने के लिए हम रेडी है।