Tauqeer Raza Khan और Mehboob ने नमाज को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम तो वहीं करेंगे, जिसको दम है रोक ले। जिसके बाद से सियासी घमासान जारी है। वहीं तौकीर रजा ने भी बयान दिया है कि लाठी चलाओ या गोली, नमाज पढ़ेंगे फिर चाहे सड़क पर हो। तो सवाल है कि Tauqeer Raza Khan और Mehboob के बोल.. गठबंधन में भड़काऊ रोल?देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..