Tejashwi की ताजपोशी पर गठबंधन में रार, RJD प्रवक्ता भाई वीरेंद्र और JDU नेताओं के बयानों के बड़ा अंतर
Updated Feb 22, 2023, 10:59 AM IST
Tejashwi Yadav बतौर CM के तौर पर ताजपोशी पर गठबंधन में रार दिखने लगी है | RJD प्रवक्ता भाई वीरेंद्र और JDU नेताओं के बयानों के बड़ा अंतर भी रहा है | इससे अंदाजा ये लगाया जा सकता है कि तेजस्वी के हाथ कमान जाए इसपर गठबंधन सरकार में एकमत नहीं है |