Telangana में Amit Shah का ओवैसी पर हमला, कहा- 'KCR की पार्टी का स्टियरिंग Asaduddin Owaisi के पास'
Updated Apr 24, 2023, 08:08 AM IST
Telangana में विजय संकल्प रैली के दौरान गृह मंत्री Amit Shah ने Asaduddin Owaisi को ललकार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा तेलंगाना की सरकार का स्टियरिंग अस्सदुद्दीन ओवैसी के पास है। साथ ही उन्होंने कहा कि BJP सत्ता में आई तो मुस्लिम आरक्षण हटाएगी।