Terror Funding लिस्ट में रहने के 4 साल बाद Pakistan FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर

आतंकी वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग पर वैश्विक निगरानी FATF की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान "अब FATF की बढ़ी हुई निगरानी प्रक्रिया के अधीन नहीं है। देश APG (एशिया / पैसिफिक ग्रुप ऑन मनी) के साथ काम करना जारी रखेगा। FATF एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसे मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकी वित्तपोषण और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए अन्य संबंधित खतरों से निपटने के लिए स्थापित किया गया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited