Terrorist Sajid Mir को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन का अड़ंगा, India-US के प्रस्ताव को फिर रोका

आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर चीन (China) बेनकाब हो गया है। चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर (Sajid Mir) को United Nations में Global Terrorist की लिस्ट में डालने के भारत (India) और अमेरिका (US) के प्रस्ताव को रोक दिया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited