Terrorist Shahnawaz की पत्नी की NIA को तलाश, आतंकी साजिश का हिस्सा है मरियम

Breaking News: Delhi से गिरफ्तार हुए ISIS Terrorist Shahnawaz की पत्नी को NIA की टीम तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक शाहनवाज की पत्नी मरियम पहले हिंदू थी, जिसका नाम बसंती था। शाहनवाज ने पत्नी को रेडिक्लाइज कर आतंकी बनाया था। मरियम भी आतंकी साजिश का हिस्सा है।