Times Group के MD, Vineet Jain ने बताया कैसे AI पर बढ़ती निर्भरता के बीच सटीक न्यूज पहुंचाना होगा चुनौती
Exchange4Media के News Next Summit 2023 में एक विशेष संबोधन के दौरान The Times Group के MD Vineet Jain ने ना केवल AI की अनंत उपयोगिताओं और आयामों के बारे में अहम बातें कहीं बल्कि AI के उपयोग के बीच न्यूज़ के रूप में सटीक जानकारी और खबर की विश्वसनीयता बनाए रखने की चुनौती के बारे में भी आगाह किया | उन्होंने ये भी साफ किया कि आने वाले वक्त्त में न्यूज को उसके मूल रूप में तैयार करना AI पर ज्यादा निर्भरता के बीच मुश्किल होगा |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited