Times Now Summit 2022 में Navika Kumar के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Walker Case) और देश में बढ़ रहे धर्मांतरण और लव जिहाद (love Jihad) के मामलों के खिलाफ जो कनून है वो काफी हैं ? के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, " जहां-जहां बीजेपी की राज्य सरकार हैं वहां हमने बनाए है और उन्हें पूरे तरीके से इम्प्लीमेंट भी किया जाता है। हमारी सरकार पूरा प्रयास करेगी श्रद्धा के कातिल को सबसे कम समय में सबसे कठोर सजा दिलाना का प्रयास करेंगे "